प्रेगनेंसी में प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें | Pregnancy Me Private Part Ki Safai Kaise Karen

2022-03-21 915

प्रेग्नेंसी पीरियड, ऐसा समय है जब महिला को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि इस समय उसे सिर्फ अपना ही नहीं अपने होने वाले बच्चे का भी ख्याल रखना होता है। अब ख्याल का संबंध महिलाएं सिर्फ खान-पान से रख लेती हैं जबकि सिर्फ खान-पान नहीं खुद के शरीर की सफाई रखना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसका असर भी आपके और होने वाले बच्चे के शरीर पर पड़ता है खास तौर पर सफाई प्राइवेट पार्ट एरिया की जिसे जरा भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हालांकि बढ़ते वजन और बदलते मूड के कारण महिलाओं को प्राइवेट पार्ट्स की सफाई करने में काफी मशक्कत होती हैं। आज हम आपको इसी के बारे में बताएं कि प्रेग्नेंसी में प्राइवेट पार्ट की सफाई कब और कैसे करनी हैं। इसमें बताया एक-एक प्वाइंट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए जरूरी है इसलिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

The pregnancy period is a time when a woman needs to take special care of herself because at this time she has to take care of not only herself but also her future child. Now women take care only with food and drink, whereas it is very important not only to eat food but also to keep cleanliness of their own body because it also affects the body of you and the child to be born, especially cleaning private part. Area that should not be overlooked at all. However, due to increasing weight and changing mood, women find it difficult to clean the private parts. Today we will tell you about this when and how to clean the private part in pregnancy. Every point told in this is important for pregnant women, so definitely watch the video till the end.

#PregnancyMePrivatePartKiSafaiKaiseKare

Videos similaires